US President Donald Trump has made a big disclosure about Iran's military leader Qasim Sulemani killed in an air strike in Baghdad ... Trump says Sulemani was responsible for terrorist conspiracies in the Indian capital, Delhi. Let us tell you that on Thursday, the US military received orders for air strikes on behalf of Trump at Baghdad International Airport. The commander of Iran's Quds army, General Suleimani, was killed in these attacks.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदाद में हुई एयर स्ट्राइक में मारे गए ईरान के मिलिट्री लीडर कासिम सुलेमानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है...ट्रंप का कहना है कि भारत की राजधानी दिल्ली में आतंकी साजिशों के लिए सुलेमानी जिम्मेदार थे। आपको बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी मिलिट्री को बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रंप की तरफ से हवाई हमलों के आदेश मिले थे। इन हमलों में ईरान की कुद्स सेना के कमांडर जनरल सुलेमानी की मौत हो गई।
#Iran #Iraq #America #UsAirStrike